हैदराबाद, तेलंगाना
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर मंगलवार को आएंगे। नतीजों से पहले राजनीति दलों के बीच मेल-मुलाकात का दौर शुरू हो गया है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव से मुलाकात के लिए पहुंचे।
सांसद ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि “मैं तेलंगाना के कार्यवाहक और राज्य के अगले मुख्यमंत्री से मिलने जा रहा हूं. इंशाअल्लाह वे अपने दम पर सरकार बनाएंगे और मेरी पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के बड़े लक्ष्य कि दिशा में यह हमारा पहला कदम है।”
असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर की यह मुलाकात तब हो रही है खबर आ रही है कि कांग्रेस ने एसआईएम की तरफ हाथ बढ़ा रही है। वहीं बीजेपी ने रविवार को कहा था कि वे टीआरएस को सपोर्ट करने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए केसीआर को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से दूरी बनानी होगी।
इससे पहले तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि बीजेपी के समर्थन के बगैर तेलंगाना में कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना सकेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी किसी भी पार्टी का साथ नहीं देगी जिसमें कांग्रेस और एआईएमआईएम हो।