लखनऊ, यूपी
बाबरी मस्जिद पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से अलग राय रखने वाले वाले मौलाना सलमान नदवी ने बड़ा बयान दिया है। मौलाना नदवी ने कहा है कि अगर असदुद्दीन ओवैसी, कमाल फारूकी, कासिम रसूल और यूसुफ मचाला को बोर्ड से बाहर किया जाएगा तभी वो बोर्ड में वापसी करेंगे। मौलाना नदवी ने ये बयान पर्सनल लॉ बोर्ड में वापसी को लेकर कही। दरअसल मौलाना सलमान नदवी और बोर्ड के बीच बातचीत और उनकी बोर्ड में वापसी के खबरें आ रही हैं।
इससे पहले मौलाना सलमान नदवी ने लखनऊ आए श्री श्री रविशंकर से देर रात मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने साफतौर पर एलान किया कि वह बाबरी मस्जिद मुकदमें में फरीक नहीं है इसलिए अब वो इस मुद्दे पर आगे कोई बातचीत नहीं करेंगे। मौलाना सलमान ने कहा कि उन्होंने अपने एजेंडे से बाबरी मस्जिद का मसला बाहर निकाल दिया है।
मौलाना सलमान नदवी ने कहा कि 8 मार्च को एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। इसमें नये बनने वाले बोर्ड का एलान और उसके मकसद के बारे में बताया जाएगा। मौलाना सलमान ने साफ तौर पर कहा कि नये बोर्ड में अयोध्या मुद्दे पर बात नहीं होगी। मौलाना सलमान ने एक बार मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मीडिया ने मेरी बातों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया।