नई दिल्ली,
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने को लेकर जमकर बहस जारी है और कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी पार्टियां हैं जो केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए इस बिल का विरोध में उतर गई है। पहले जहां कांग्रेस ने अपना विरोध जताया था। तो अब एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल का विरोध किया है।
एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, मैं इस बिल का विरोध करता हूं। यह सच है कि बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो का वादा पूरा किया। लेकिन आपने अपने संवैधानिक कर्तव्य नहीं निभाए। आपके संवैधानिक वादा तोड़ा है। ओवैसी ने कहा, ईद पर क्या होगा। ईद सोमवार को है। आप क्या सोच रहे हैं कि कश्मीरी बकरे की बलि देने की बजाय खुद की बलि देंगे। अगर आप यही चाहते हैं तो वे ये भी कर देंगे और करते रहे हैं।
लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह इतिहास की तीसरे बड़ी गलती है। बीजेपी ने अपना चुनावी वादा जरूर पूरा किया है लेकिन संवैधानिक जिम्मेदारी नहीं निभाई है। ओवैसी ने कहा कि यह बिल अनुच्छेद 3 का उल्लंघन करता है और संघीय ढांचे पर करारा प्रहार है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार लोगों को इंप्लांट करने जा रही है।
Asaduddin Owaisi in Lok Sabha: I stand to oppose the bill. Definitely BJP has lived up to electoral promise in their manifesto, but you have not lived up to your constitutional duties. You've indulged in breach of a constitutional promise #Article370 pic.twitter.com/YVk7ivxgFH
— ANI (@ANI) August 6, 2019
ओवैसी ने कहा कि सरकार का कहना है कि यह अस्थाई प्रावधान है लेकिन कोर्ट इसे अस्थाई नहीं बल्कि विशेष दर्जा बता चुका है। नाजियों से प्रेरणा लेकर बीजेपी यह कदम उठाने जा रही है। कश्मीर की जनता अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लंबे वक्त से लड़ रहे हैं। पूर्वोत्तर में नागा के लोगों को आप तेल और गैस देने के लिए तैयार हैं, उनसे बातचीत के लिए तैयार हैं जबकि वह हथियार उठाए हुए हैं। सरकार बताए कि कब ओवैसी हिमालच में जमीन खरीद सकेगा। अगर सरकार इसे दिवाली बता रही है तो कश्मीरियों को घर से निकलकर जश्म क्यों नहीं मनाने दे रही है। क्यों लोगों को जेल में बंद रखा गया है।