Breaking
17 Oct 2024, Thu

ज़ालिमों से पंजा लड़ाने के लिए उत्तर प्रदेश आया हूं: ओवैसी

OWAISI ELECTION RALLY IN SAMBHAL 1 221117

संभल, यूपी

एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यूपी में आना उनका हक है। यूपी में कोई गरीब कमज़ोर की आवाज़ बनने के लिए तैयार नहीं है। कोई जालिम से पंजा लड़ाने को भी तैयार नहीं है। मैं गरीब और मज़लूमों की लड़ाई लड़ने के लिए आया हूं। बुधवार को संभल में नगर पालिका अध्यक्ष पद की एमआईएम प्रत्याशी आसिया मुशीर के समर्थन में नगर पालिका परिषद मैदान में आयोजित जनसभा में असदउद्दीन ओवैसी ने संबोधित किया।

एमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एक राम का नाम लेकर चुनाव लड़ रही है तो दूसरी कृष्ण का नाम भुनाने की कोशिश कर रही है। संविधान की बात कोई नहीं कर रहा है। संभल ज़िला मुख्यालय के मुद्दे पर ओवैसी ने कहा कि पांच साल सपा सरकार ने कोई विकास नहीं कराया। जबकि बीजेपी सरकार ने दो अदालतों को यहां से हटा दिया।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एसआईएम उम्मीदवार संभल पालिका में अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठता है तो पालिका में हाउस टैक्स पर लगने वाला ब्याज समाप्त होगा। असदउद्दीन औवैसी ने कहा कि सपा चाहती तो स्लाटर हाऊस को माडर्न बना सकती थी। पशुओं का कटान बंद हो गया। इससे बीजेपी और सपा अपने मंसूबे में कामयाब हो गए। प्रदेश सरकार कहती है कि ताजमहल का संस्कृति से कोई ताल्लुक नहीं है, वह गुलामी की निशानी है। ऐसे में यह भी बताना चाहिए कि लालकिला किस की निशानी है।

ओवैसी ने कहा कि हमारे हाथ में फन होगा तो हम मुल्क को खूबसूरत बना देंगे लेकिन बीजेपी और सपा चाहती है कि मुसलमान भीख मांगे। कहा कि बीजेपी और कांग्रेस कहती है कि मज़हब के नाम आरक्षण नहीं देगी। आरक्षण के लिए आखरी सांस तक लड़ता रहूंगा।

एमआईएम की जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, ज़िलाध्यक्ष शहजाद खां, चौधरी मुशीर खां, मुवस्सिर खां, साजिद तुर्की, अरमान खां समेत कई नेताओं ने अपने विचार रखे।

बाइक से पहुंचे हेलीपैड
एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी संभल में जनसभा के लिए हैलीकाप्टर पर पहुंचे और हैलीपैड से जनसभा स्थल की दूरी कार से तय की। मगर वापसी में ओवैसी की कार समर्थकों के बीच जाम में फंस गई तो उन्हें बाइक पर सवार होकर हैलीपैड तक जाना पड़ा। भारी भीड़ ओवैसी को नजदीक से देखने के लिए तमाम लोग उनकी कार को घेर कर खड़े हो गए। इस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने भीड़ को इधर उधर किया।

ओवैसी ने शफीकुर्रहमान बर्क के लिए मांगी दुआ
नगर पालिका मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान ही पूर्व सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क की अच्छी सेहत के साथ ही उनकी लंबी उम्र के लिए भी दुआ की। उन्होंने कहा कि बर्क साहब कौम के बड़े हमदर्द नेता हैं और उनकी ज़रूरत है।