हैदराबाद, तेलंगाना
एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने पद्मावत फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओवैसी ने फिल्म को बकवास बताया है। ओवैसी ने शुक्रवार को मुसलमानों से अपील की कि इस फिल्म को देखकर अपना वक्त बर्बाद ना करें। ओवैसी ने ये बातें वारंगल में एक सभा के दौरान कहीं।
मालूम हो कि निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को देशभर में रिलीज हो रही है। इसे लेकर लगातार विवाद चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी इस फिल्म को लेकर राजपूत समाज, राजघरानों और कई बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई है। देशभर में प्रदर्शनों के चलते फिल्म विवादों में आ गई थी।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमान पद्मावत फिल्म को देखने ना जाएं, ये बकवास फिल्म है। अल्लाह ने आपको इसलिए नहीं बनाया है कि आप 2 घंटे की फिल्म देखें। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म के लिए 12 मेंबर्स की कमेटी बनाई, जो कुछ भी निकाल सकते हो निकाल दो। लेकिन जब हमारे खिलाफ ट्रिपल तलाक कानून बन रहा था तो उस वक्त किसी से सलाह नहीं ली गई।