Breaking
22 Dec 2024, Sun

ओवैसी ने सांसद निधि से सीसीटीवी के लिए 19 लाख दिए

हैदराबाद, तेलंगाना

एमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद शहर में सीसीटीवी के लिए 19 लाख रूपये सांसद निधि से दिए है। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने संसदीय क्षेत्र के मंगलहाट पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में आने वाले इलाकों के लिए ये पैसे जारी किए हैं।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, घोशामहल रामभूपल राव को एमआईएम के दफ्तर दारुस्सालम में आयोजित एक कार्यक्रम में सीसीटीवी के लिए चेक सौंपा। मालूम हो कि मंगलहाट पुलिस स्टेशन घोशामहल विधान सभा क्षेत्र में आता है। सीसीटीवी लगाने की काम एक प्राइवेट कंपनी को सौंपा गया है। इस मौके पर मंगलहाट पुलिस स्टेशन के इंचार्ज और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सीसीटीवी लग जाने के बाद पुलिस को असामाजिक तत्वों पर करीब से निगाह रखने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही किसी अप्रिय घटना को रोकने में भी सीसीटीवी की मदद मिलेगी।