Breaking
8 May 2025, Thu

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के खिलाफ अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रदर्शनकारियों से बड़ी अपील की है।

असदुद्दीन ओवैसी ने बीती शाम को हैदराबाद में सीएए और एनआरसी के विरोध में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी की दारुस्सलाम की रैली में भारी संख्या में लोग जमा हुए। जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र लाडेदा सखालून और आयशा रेना भी उपस्थित थे।

इस रैली के दौरान ओवैसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर वे एनआरसी और सीएए के खिलाफ हैं, तो अपने घर के बाहर देश का झंडा तिरंगा लहराएं। वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी नेता वाईएस जगन मोहन रेड्डी को कानून पर पुनर्विचार के लिए कहा। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने दोस्त जगनमोहन रेड्डी से अनुरोध कर रहा हूं। केंद्र को अपना समर्थन ना दें। हमें देश को बचाना है। ये काला कानून है, जो भाजपा को एक संदेश भेजने के लिए नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019, और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) के खिलाफ तिरंगा लहराकर दिया जाएगा।

By #AARECH