Breaking
20 Oct 2024, Sun

आज़मगढ़, यूपी

आचार संहिता लगने के बाद जहां एक तरफ प्रदेश के आलाधिकारी बेहतर कानून व्यवस्था का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हालात कुछ और बयान कर रहे हैं। ताज़ा मामला आज़मगढ़ जेल का है जहां जेल में अंदर कैदियों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जेल अंदर अराजकता और गुंडई चरम पर है। आजमगढ़ जेल के अंदर खूनी संघर्ष की खबर है। बदमाशों के दो गैंग में खूनी संघर्ष की बात सामने आ रही है। मौके पर 10 थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। पुलिस ने  जेल में हवाई फायरिंग की है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिला जेल में शनिवार को कैदियों और बंदी रक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले बरसाये। उसके बावजूद भी कैदी कंट्रोल में नहीं आ रहे थे।

पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश बहादुर ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे दिन में बैरक नंबर पांच में बिस्तर बदलने को लेकर कैदी अतहर, अकरम और विनय पाण्डेय के बीच मारपीट हुई। ये सभी हत्या के प्रयास और लूट के मामले में जेल में बंद हैं। मारपीट में विनय पांडेय घायल हो गया। उसका जेल के अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि अतहर अपने बिरादरी के लोगों को एकजुट करने में लगा है।

By #AARECH