नई दिल्ली
अरविंद केजरीवाल ने आज लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दिल्ली के सभी सांसदों और बीजेपी के सभी आठ विधायकों को न्योता भेजा गया था। इस समारोह में न तो पीएम मोदी पहुंचे और न ही कोई सांसद।
अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी से सिर्फ एक विधायक विजेंद्र गुप्ता पहुंचे। विजेंद्र गुप्ता रोहिणी विधानसभा सीट से विधायक हैं।
AAP MP Bhagwant Mann, BJP MLA Vijender Gupta and other leaders at Arvind Kejriwal's swearing-in ceremony pic.twitter.com/tId9ysWkub
— ANI (@ANI) February 16, 2020
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी न्योता भेजा था। केजरीवाल ने कहा, ‘वह यहां पर नहीं आ पाए क्योंकि हो सकता है कि वे किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होंगे। लेकिन इस मंच के जरिए दिल्ली के विकास और इसे आगे ले जाने के लिए मैं प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार का आशीर्वाद चाहता हूं।’
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपके बेटे ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। उन्होंने कहा कि आज से मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं। मेरे पास कांग्रेस पार्टी वाला आया हो या फिर बीजेपी या कांग्रेस का, मैंने सभी के लिए काम किया।