Breaking
22 Dec 2024, Sun

देशभर में भीड़ का इंसाफ और मॉब लिंचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला बिहार के दानापुर के रूपसपुर थाना अंतर्गत खगौल नहर रोड का है। जहां बच्चा चोरी के आरोप में तीन लोगों को पिटाई की गई। भीड़ ने लोगों को इतना पीटा कि एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली के रहने वाले दोनों पंजाबी लोगों पर चोरी का आरोप है।

पुलिस के पहुंचने तक भीड़ की पिटाई से दोनों की हालत गंभीर हो गई थी। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि पुलिस ने मृत शख्स के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने दोनों पंजाबी रिक्की सिंह व प्रिंस सिंह को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया है। जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर थी। पीएमसीएच में दोनों से सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी ने खुद पूछताछ की।

विनय तिवारी ने बताया कि दोनों पंजाबी है और पेशे से व्यवसायी है। ये लोग धार्मिक प्रचार प्रसार के लिए पटना आये थे और बच्चा चोर की अफवाह उड़ा कर दोनों के साथ मारपीट की गयी है। इस घटना को अंजाम देने में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। सिटी एसपी ने बताया कि फिलहाल दोनों की हालत ठीक हैं।

देश में भीड़ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार में इससे पहले भी कई मॉब लिंचिंग के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को डायन बताकर पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। यह घटना नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कोयलीगढ़ गांव की थी, जहां एक 50 वर्षीय महिला के घर में लोग समूह बनाकर अचानक घुस गए और उसे डायन बताकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश हो गई। महिला के बेटे ने किसी तरह जान बचाकर इसकी सूचना गोविंदपुर थाने में दी।

जब पुलिस पहुंची तो महिला को गोविंदपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई गई थी, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। इस मामले में 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। इनमें से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मॉब लिंचिंग का शिकार हुई महिला के बेटे ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि गांव के कई लोग उसकी मां को डायन मानते थे। मंगलवार को गांव के कई लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से उसकी मां की पिटाई कर दी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी।

By #AARECH