Breaking
23 Dec 2024, Mon

15 अगस्त के दिन ही गुलाम मानसिकता से आज़ाद हुए

सिद्धार्थनगर, यूपी

हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है। हिंदुस्तान के लोगों के लिये ये दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। वर्षों की गुलामी के बाद ब्रिटिश शासन से इसी दिन हमारे मुल्क को आज़ादी मिली। ये बातें मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेइया नौगढ़ के मैनेजर नैय्यर कमाल ने कही। नैयर कमाल 71वी स्वतंत्रता दिवस पर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद आसिफ खान ने कहा कि बच्चों की बेहतर तालीम के लिए हम लोग हमेशा प्रयास करते रहते हैं। बच्चों को होने वाली हर परेशानी का कॉलेज प्रशासन हल निकालने की कोशिश करता रहता है। यहां से काफी बच्चे शिक्षा लेकर आगे निकल चुके हैं।

ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद कालेज के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर प्रबंधक समिति के सदस्य डॉ अब्बासी, काज़ी खलीकुरहमान, मास्टर अबू बकर इकरार अहमद, अफरोज़ अहमद समेत क्षेत्र के बुद्धिजीवी, तमाम टीचर अभिवावक मौजूद रहे।