Breaking
14 Mar 2025, Fri

जौनपुर के सबरहद में 14 अप्रैल को मुशायरा

मोहम्मद शारिक ख़ान

जौनपुर, यूपी

ज़िले के सर सैयद इंटर कालेज, सबरहद कस्बे में एक शानदार मुशायरे का आयोजन कल यानी 14 अप्रैल को किया गया है। इस मुशायरे में देश के कई जाने माने शायर आ रहे हैं। इस आयोजन में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के महारष्ट्र और मुंबई के अध्यक्ष और एमएलए अबु आसिम आज़मी हैं। कार्यक्रम की सरपरस्त नासिर जमाल होंगे

इस मुशायरे का आयोजन सबरहद एजुकेशनल सोसाइटी ने किया है। ये मुशायरा रात 9 बजे से शुरु होगा। सोसाइटी हर मुशायरे का आयोजन करती है। इस मुशायरे में मेहमान खुसुसी के तौर पर मशहूर फिल्क निर्देशक महेश भट्ट शामिल होंगे। मुशायरे के मौके पर स्थानीय मंत्री, विधायक समेत कई नेताओं को भी बुलाया गया है।

मुशायरे में डॉ राहत इंदौरी, प्रो वसीम बरेलवी, डॉ नवाज़ देवबंदी, हबीब हाशमी, मंज़र भोपाली, रईस अंसारी, नसीम निकहत, मोहतरमा लता हया, डॉ कमर सरवर, डॉ महताब आलम, पापूलर मेरठी, कलीम कैसर, रहबर जौनपूरी, हसन काज़मी, डॉ नदीम शाद, अज़म शाकरी, भालचंद्र त्रिपाठी समेत कई नामी शायर भाग लेंगे। मुशायरे की निज़ामत कासिम इमाम करेंगे।