लखनऊ, यूपी
एनडीए में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा एलान किया है। ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की बीजेपी गठबंधन से अलग होने का एलान कर दिया है। बस्ती में यूपी के कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि वह सपा-बसपा गठबंधन में शामिल नहीं हैं।
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 25 जनवरी को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। राजभर ने पिछड़ों को आरक्षण न देने पर बीजेपी से नाराजगी जताई है और कहा कि वह पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि बीजेपी इस समय कुंभ, राम मंदिर और हिंदू-मुसलमान मुद्दे पर परेशान है। उन्होंने पिछड़ों के हितों की बात की थी पर उन्हें नहीं सुना गया।