Breaking
23 Dec 2024, Mon

फिर भड़के मंत्री ओम प्रकाश राजभर, गैंगरेप आरोपी MLA पर साधा निशाना

OM PRAKASH RAJBHAR ATTACK CM AND BJP 1 190418

बलिया, यूपी

अपने तीखे बयान को लेकर हमेशा सुखियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए है। ओम प्रकाश ने उन्नाव गैंगरेप में फंसे बीजेपी विधायक पर कहा कि, वो बीजेपी के विधायक हैं, वो अगर मेरे पार्टी के होते तो तुरंत पार्टी से निकाल देता। सूबे के योगी सरकार पर साधा निशाना कहा कि, पिछड़ी जाति के छात्रों की छात्रवृत्ति में योगी सरकार धोखा कर रही है।

इससे पहले भी कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार को कई बार कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि कहने को तो बीजेपी की सरकार है, लेकिन इसे आईएएस चला रहे हैं। पहले यही आईएएस मायावती, अखिलेश को घेरे थे और अब सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरे रहते हैं। सरकार दलित-पिछड़ों को न्याय दिलाने में असफल रही। उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण में 3 कैटेगिरी नहीं बनी तो पिछड़ा वोट नहीं देगा।

बलिया ज़िले के बेरुआरबारी में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि मेरी बात सीएम नहीं मानते इसीलिए हमें अपनी बात मनवाने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। योगी पर हमलावर होते हुए कहा कि जनता द्वारा चुने गये 325 विधायक नालायक साबित हुए तभी सीएम इनके बीच से नहीं चुना गया।