Breaking
22 Dec 2024, Sun

राजआपका के जिला अध्यक्ष बने ओम प्रकाश चंद्रा

OM PRAKASH CHANDRA BECAME DISTRICT PRESIDENT OF RAJAPKA 1 130320

लखनऊ, यूपी

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ी जाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन (राजआपका) की मऊ इकाई ने नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक व सामाजिक चिंतक ओम प्रकाश चंद्रा को जिलाध्यक्ष फिर से चुना गया है। मऊ के कोपागंज ब्लाक में डाड़ी चट्टी स्थित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर पार्क में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों को चुना गया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री मऊ के पद पर मुन्नू राम को और अशोक कुमार को जिला कोषाध्यक्ष मऊ के पद पर चुना गया। साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष मऊ के पद पर राम जन्म सागर जी और प्रभुनाथ आर्य व बृकेश कुमार (लोको पायलट), राकेश कुमार जी को चुना गया ।

जिला संगठन मंत्री के पद पर शिक्षक अमेरिका, अनिल कुमार, सर्वेश कुमार, तेज बहादुर, सुजीत कुमार को बनाया गया। जिला उपाध्यक्ष के पद पर अनिल कुमार, रूपचंद गौतम, गुलाब चंद, शिक्षक विजय कुमार, कल्पनाथ राम (बाबू जिला पंचायत मऊ) एवं चंद्रशेखर को चुना गया। जिला संयुक्त मंत्री के पद पर खुररचुन राम, योगेंद्र कुमार एवं जितेन्द्र कुमार, विजेन्द्र कुमार, उदय चंद को बनाया गया।

जिला सांस्कृतिक मंत्री के पद पर अनिल चंद्रा (मिशन सिंगर) को सर्व सम्मत से बनाया गया। जिला संरक्षक के पद पर वासुदेव, छट्टू प्रसाद, जंग बहादुर, साँचू राम, गौरी शंकर आचार्य, इंजीनियर रामचंद्र प्रसाद, एसडीओ जितेंद्र कुमार, शिक्षक सुभाष चंद्र आदि पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया।

OM PRAKASH CHANDRA BECAME DISTRICT PRESIDENT OF RAJAPKA 2 130320

इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अरुण कुमार प्रेमी (राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जन जाति, अन्य पिछड़ी जाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन), विशिष्ट बृजेश कुमार भारतीय (मेघांकर)राष्ट्रीय महासचिव, लालचंद राम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, सुभावती प्रबुद्ध वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौजूद रहीं।

By #AARECH