Breaking
22 Nov 2024, Fri

जबरदस्ती जय श्री राम का नारा बोलवाने का मामला थम नहीं रहा है। अब झारखंड के जामताड़ा से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां कुछ युवकों ने एक बुजुर्ग फल विक्रेता से जबरन जय श्री राम का नारा लगाने के लिए दबाव डाला। लेकिन दबाव डालने वाले उस समय हैरान रह गए जब उसने रामायण की चौपाई ही सुना दी। इसके बाद जबरन जय श्री राम का नारा लगवाने वाले युवकों के होश उड़ गए।

चौपाई सुनते ही भाग खड़े हुए कार सवार युवक
बताया जा रहा है कि जामताड़ा में रविवार को मिहिजाम के मस्जिद रोड पर लुंगी पहनकर एक बुजुर्ग फल बेच रहा था कि अचानक उसके पास एक कार आकर रुकी। जिसमें कुछ युवक सवार थे उन्होंने पहले तो बुजुर्ग के ठेले को लेकर नाराजगी जाहिर की उसके बाद उन लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाने को कहा। इसके बाद बुजुर्ग ने नारा तो दूर की बात है रामायण की चौपाई ही सुना दिया। चौपाई सुनते ही युवकों के होश उड़ गए। इधर धीरे-धीरे भीड़ भी इकट्ठा होने लगी जिसे देखकर कार सवार युवक फरार हो गए।

OLD MAN READ RAMAYAN CHAUPAI AFTER FORCIBLY ASKED TO SPEAK JAI SHRI RAM SLOGAN 2 020719

बुजुर्ग को समझ लिया था मुसलमान
दरअसल इस घटना को करीब देखने वालों ने कहा कि कार सवार युवकों को लगा कि फल बेचने वाला बुजुर्ग मुसलमान है। इसी वजह से वो जय श्री राम के नारे लगाने के लिए दबाव डाल रहे थे। वहीं बुजुर्ग का कहना है कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बुजुर्ग ने कहा कि कार सवार युवकों ने सबसे पहले ठेले को हटाने के लिए कहा उसके बाद नारे लगाने के लिए दबाव डाला। घटन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले बुजुर्ग से पूछताछ की उसके बाद कार सवार युवकों की खोजबीन में जुट गई है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि नारे लगाने का दबाव डालने वाले युवक आसपास के थे या फिर बाहर के थे।

OLD MAN READ RAMAYAN CHAUPAI AFTER FORCIBLY ASKED TO SPEAK JAI SHRI RAM SLOGAN 3 020719

हाल ही में सामने आया था एक और मामला
बता दें कि इससे पहले झारखंड में भीड़ ने चोरी के आरोप में तबरेज नाम के युवक की पिटाई कर दी थी जिसके बाद उसकी अस्पताल में मौत हो गई है। इस घटना में भी पिटाई करने वाली भीड़ ने जबरन तबरेज से जय श्री राम के नारे लगवा रहे थे। यह घटना झारखंड के खरसावां में 18 जून को तरबेज को चोरी के शक में पकड़ने के बाद भीड़ ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। 24 साल के तबरेज को भीड़ ने पोल से बांध कर बुरी तरह पीटा। पुलिस को सौंपे जाने से पहले करीब 18 घंटे तक लोग लाठी-डंडे से उसे पीटते रहे। इस दौरान तबरेज को ग्रामीणों ने ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगाने को कहा और ऐसा न करने पर उसकी जमकर पिटाई की। पुलिस घटनास्थल पर 18 घंटे बाद पहुंची। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 22 जून को उसकी मौत हो गई।

By #AARECH