नई दिल्ली
राणा यशवंत… टीवी जगत के जाने-माने पत्रकार है। यशवंत जी को उनके एक प्रोग्राम “अर्धसत्य” को लेकर खुलेआम धमकी दी गई है। ये धमकी देशभक्ति के नाम पर दी गई है। राना यशवंत को धमकी भरी फोन कॉल आई है साथ ही उनके बेटे के पास भी फोन काल आई है। राना यशवंत “इंडिया न्यूज़” चैनल में मैनेजिंग एडिटर हैं और उन्होंने खुद अपनी बात सोशल मीडिया फेसबुक पर शेयर की है। आप भी देखिए…
“इस देश में एक कौम पैदा की जा रही है… जो पूरी तरह से नंगा है और आप पर अपनी सारी सड़ांध, लिजलिजापन और गंध लिए कभी भी हमला बोल देती है। ये सोशल मीडिया पर होता है और फोन के जरिए भी।
मुझे अभी एक कॉल आया एक नंबर से। (ये नंबर जरुरत पड़ी तो मैं आप लोगों से साझा करुंगा) निहायत घटिया ज़ुबान और हर बात के आखिर में तुम… देशद्रोही। ये देशभक्ति का ठेका लेकर चलने वाली जमात सनकी, दिमागी तौर पर अपाहिज़ और लफंगों-लुहेड़ों की है। उसको पता ही नहीं कि हम किस मिट्टी के बने लोग हैं। डर और आतंक की औकात ही नहीं कि रत्ती भर भी हिला पाए।
इस बार का हमारा प्रोग्राम “अर्धसत्य” किसानों पर था और लाज़िमी है कि सत्ता-व्यवस्था से आप सवाल करेंगे ही। हमारा काम ही सवाल करना है। सवाल हमारा फर्ज़ है, विरोध नहीं। जब तक जिंदा रहेंगे, इस सवाल से किसी को भी फारिग नहीं होने देंगे। किसी भी हाल में नहीं। अगर ऐसे दो कौड़ी के लोगों के चलते कलम और ज़ुबान बदलने लगे तो इससे बेहतर मरना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी जी, गृह मंत्री राजनाथ जी… उम्मीद कर रहा हूं कि उस नंबर के बारे में मुझसे पूछा जाएगा। अभी जब मैं ये पोस्ट खत्म कर ही रहा था कि मेरे बेटे का फोन आया कि पापा फलां नंबर से फोन आया और काफी गाली गलौज कर रहा था, धमकी दे रहा था मारने की। ये स्थिति खतरनाक है।”