Breaking
22 Dec 2024, Sun

अब आज़मगढ़ हुआ शर्मसार, नीरज ने किया 4 साल की बच्ची का रेप

POLICE REGISTERED CASE AGAINST NEERAJ FOR MINOR RAPE 1 190418

आज़मगढ़, यूपी

एक तरफ देश में महिलाओं खासकर बच्चियों के साथ हो रही हैवानियत के खिलाफ लोग सड़क पर उतर रहे हैं, वहीं रेप की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही हैं। देश का कोई राज्य हो रोज कोई न कोई रेप का केस सामने आ रहा है। इस बार मामला यूपी के आज़मगढ़ का है, जहां एक 20 साल के यूवक ने 4 साल की बच्ची से रेप किया है। बच्ची के रोने पर उसके परिवावालों को पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

मामला थाना अतरौलिया के एक गांव में मंगलवार की देर रात घर में सो रही चार साल की मासूम को पड़ोस का युवक मुंह बंद कर अपने घर उठा ले गया और उसके साथ रेप किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा है। दूसरी तरफ आरोपी के पिता पर भी मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

खबरों के मुताबिक चार साल की बच्ची मंगलवार की रात में अपनी तीन अन्य बहनों के साथ घर में सो रही थी। रात में तकरीबन दो बजे पड़ोसी उसका मुंह दबा कर उठा ले गया। एक घंटे बाद बच्ची रोती हुई अपने घर पहुंची। पता चला कि पड़ोसी मोती चंद के बेटे 20 साल के नीरज ने उसके साथ रेप किया है। बच्ची के परिवारवालों ने बुधवार की सुबह बच्ची को लेकर थाने पहुंचे। परिवारवालों ने आरोपी के पिता के खिलाफ मारपीट और उसके बेटे के खिलाफ रेप का आरोप लगाया।

अतरौलिया थानाध्यक्ष आर के सिंह ने मीडिया को बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी नीरज के खिलाफ बलात्कार और उसके पिता मोतीचंद के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। रेप का शिकार हुई बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए महिला थाने भेज दिया गया है।