फरीदाबाद, हरियाणा
हरियाणा में चलती ट्रेन में मुस्लिम होने पर मारे जाने वाले जुनैद के हत्यारों को सज़ा दिलाने के लिए पिता लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। इस बीच उन्होंने कहा है कि अगर न्हें 100 करोड़ भी मिले तो भी समझौता नहीं करुंगा और अपने बेटे के हत्यारों को सज़ा दिला कर रहुंगा। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से हाफिज जुनैद खान के हत्यारों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल गुरुवार को अदालत में सुनवाई के दौरान अतिरिक्त अधिवक्ता जनरल दीपक सभरवाल ने दावा किया था कि जुनेद के पिता समझौते के लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये और कुछ ज़मीन की मांग की थी| इस पर हाफिज़ जुनैद के पिता जलालुद्दीन खान ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘अगर मुझे 100 करोड़ रुपया भी दिया जाता है तो भी मैं समझौते के लिए तैयार नहीं हूँ।
जलालुद्दीन ख़ान ने सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह साजिश हत्यारों को बचाने के लिए रची जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे को हर हाल में न्याय दिला कर रहूँगा। मैं अदालत से अपने बेटे के लिए न्याय चाहता हूँ। मीडिया से बात करते हुए जलालुद्दीन ने कहा कि मुझे इस मामले की शुरुआत से पहले दबाव डाला जा रहा था। मुझे कुछ पैसे और जमीन लेकर समझौता और मामले को वापस लेने के लिए कहा गया था। मैंने खुले तौर से इनकार कर दिया। इसलिए बीजेपी सरकार मुझे झूठा साबित करने की कोशिश कर रही है।