फरियाद मेकरानी
सन्तकबीरनगर, यूपी
पीस पार्यी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने खलीलाबाद विधान सभा सीट से अपना नामांकन दाकिल किया। डॉ अय्यूब के साथ पार्टी के दर्जनों नेता, सैकड़ों कार्यकर्ता भी पर्चा दाखिली के वक्त मौजूद रहे। सके साथ ही गठबंधन में शामिल निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद खास तौर पर मौजूद रहे।
नामांकन प्रक्रिया के छठें दिन खलीलाबाद से मंगलवार को नौ प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया। ज़िले में खलीलाबाद सदर विधान सभा सीट से सबसे ज़्यादा नामांकन किया गया। खलीलाबाद के उम्मीदावार और पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब ने खलीलाबाद विधानसभा सीट से नामांकन किया है।
खलीलाबाद सीट के आरओ उमेश चन्द्र निगम ने बताया कि खलीलाबाद सीट से कुल छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें सीपीआई के विजय कुमार शुक्ल, निर्दल प्रत्याशी के रूप में धर्मेन्द्र कुमार ने नामांकन किया। पीस पार्टी के प्रत्याशी डॉ मोहम्मद अय्यूब ने तीन सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया है।
नामांकन के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं। पुलिस बल के साथ ही तीन मजिस्ट्रेट पूरे नामांकन प्रक्रिया निगरानी कर रहे हैं। पूरे परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से खास निगरानी की जा रही है। वहीं मुख्य गेट से लेकर परिसर और नामांकन कक्ष तक की निगरानी के लिए अलग से अधिकारी तैनात किए गए हैं।
डॉ अय्यूब का हलफनामा
पर्चे के साथ दाखिल हलफनामे में डॉ अय्यूब की शिक्षा मास्टर ऑफ सर्जरी दिखाई गई है। उम्र 61 साल बताई गी है। डॉ अय्यूब पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। हलफनामे के मुताबिक 11 मुकदमें रहे हैं। डॉ अय्यूब की चल सम्पत्ति में खुद की एक करोड़ 54 लाख 8 हजार 838 और पत्नी के नाम एक करोड़ 83 लाख 46 हजार 197 रुपए है। अचल सम्पत्ति में खुद के नाम सात लाख पचास हजार जेवरात और पत्नी के नाम एक लाख 66 हजार 132 के जेवरात शामिल हैं। इनके पास गाड़ी एक भी नहीं है। खेती के योग्य जमीन नहीं है। डॉ अय्यूब के नाम 62 लाख 56 हजार 551 और पत्नी के नाम 13 लाख 25 हजार रूपये का कर्ज़ है।