लखनऊ, यूपी
बीएसपी के एमएलसी प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर ने विधान भवन पहुंचकर अपना नामांकन किया। भीमराव अंबेडकर को बीएसपी ने एमएलसी के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले भीमराव अंबेडकर को बीएसपी ने राज्य सभा चुनाव में मैदान में उतारा था लेकिन वो बीजेपी के उम्मीदवार से हार गए थे। इस मामले में बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करके बीएसपी उम्मीदवार को हराने का आरोप लगाया था।
आज गुरुवार सुबह भीमराव अंबेडकर पार्टी नेताओं के साथ विधान भवन पहुंचे। उन्होंने विधान परिषद के लिए अपना पर्चा दाखिला किया। भीमराव अंबेडकर को सपा और कांग्रेस ने भी समर्थन देने का एलान किया है। उनके साथ बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर समेत कई प्रमुख नेता थे।
मीडिया से बात करते हुए बीएसपी महासचिव राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि चुनाव में सपा और और कांग्रेस ने समर्थन किया है। इसके लिए उनका पार्टी धन्यवाद देती है। उन्होंने कहा कि राज्य सभा चुनाव में बीजेपी ने छल कपट से चुनाव जीत था।