पटना, बिहार
आरजेडी ने अपने प्रवक्ताओं की टीम को भंग कर दिया है। साथ ही, टीवी चैनलों में होने वाली डिबेट में किसी भी नेता, प्रवक्ता के भाग लेने पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह कदम उठाया है। इस संबंध में पार्टी की तरफ से पत्र भी जारी किया गया है।
आरजेडी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार सूचित किया जाता है कि आरजेडी का कोई भी नेता, प्रवक्ता, विधायक और सांसद किसी भी टीवी डिबेट में शामिल नहीं होंगे।
पार्टी की तरफ से जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि कोई डिबेट में शामिल होता है, तो उनका विचार आरजेडी का नहीं माना जाएगा। डिबेट में शामिल होने वाले नेताओं का निजी विचार होगा। यह भी कहा गया है कि जल्द ही प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की जाएगी।