मक्का, सऊदी अरब
हज की सुरक्षा में तैनात सऊदी रोड सिक्यूरिटी फोर्स मक्का शहर आने वाले हर वाहनों पर नज़र रख रहा है। सिक्यूरिटी फोर्स से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि बिना परमिट के किसी को भी हज के लिए मक्का शहर में आने की इजाज़त नहीं मिलेगी। ऐसे लोग जो बिना परमिट के मक्का शहर में आ गए हैं उन्हें शहर से बाहर भेजा जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जा रहा है। ये जानकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने दी।
रोड सिक्यूरिटी फोर्स कमांड ने बताया कि अब तक 70 हज़ार लोग जो बिना परमिट के हज करने मक्का शहर आए थे उन्हें शहर से वापस भेज दिया गया है। इसके साथ ही 28 हज़ार वाहनों को भी पकड़ा गया है जो नियमों का उल्लंघन करके शहर में दाखिल हुई थी। इनमें से कुछ वाहनों में दो दर्जन से ज़्यादा लोग सवार होकर हज करने आए थे लेकिन इन लोगों के पास न तो हज परमिट था और न ही वाहनों के पास परमिट था। सुरक्षा अधिकारयों ने बताया कि इन वाहनों का चालान किया गया है और ड्राइवरों पर भी जुर्माना लगाया गया है।
हज सिक्यूरिटी फोर्स कमांड ने बताया कि ऐसे लोग ही मक्का शहर में दाखिल हों जिनके पास हज परमिट हो। कमांड ने बताया कि इस नियम से किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही वाहनों और उनके ड्राइवरों को सख्त हिदायत दी गई है कि वह बिना परमिट के शहर में दाखिल न हो। अधिकारियों ने आने वालों से अपील की है कि वह सुरक्षा बलों को जांच में सहयोग करें। अधिकारियों ने कहा कि किसी को भी नियम तोड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।