Breaking
22 Nov 2024, Fri

समाज में इंसाफ मिलने में भेदभाव न हो: मो राशिद

अब्दुल कय्यूम

लखनऊ, यूपी
मौजूदा दौर में मानव समाज अन्याय, घृणा और हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बहुत ही ज़्यादा प्रभावित है। ऐसी घटनाओं का लगातार होना इस बात का परिचायक है कि समाज में बुनियादी मानवीय मूल्य लगातार गिर रहे हैं। समाज में भाईचारे और प्रेम, मानवाधिकारों का सम्मान, न्याय खत्म हो रहा है। समाज का एक बड़ा तबका इसानी मूल्यों से काफी दूर हो रहा है। ये बातें एसआईओ यानी स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया यूपी सेंट्रल के प्रांतीय महासचिव मोहम्मद राशिद ने कही।

एसआईओ ने राजधानी लखनऊ के राजाजीपूरम में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। ये आयोजन एमआईओ राष्ट्रीय स्तर पर कर रहा है। इसे मानवता आदर सम्मान का नाम दिया गया है। नुक्कड़ सभा संबोधित करते हुए महासचिव मोहम्मद राशिद ने कहा कि समाज का समग्र विकास तभी संभव है जब समाज में सभी लोगों को समान अवसर मिले। इसके साथ ही सबका विकास हो। उन्होंने कहा कि समाज में इंसाफ मिलने में भेदभाव न हो और भाईचारे व प्रेम आधारित मानव समाज को स्थापित किया जाए।

गौरतलब है कि एसआईओ 10 अगस्त से 25 अगस्त तक राष्ट्रीय स्तर मानवता आदर अभियान चला रहा है। नुक्कड़ सभा में यूपी सेंट्रल के प्रांतीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अकरम, प्रांतीय महासचिव मोहम्मद राशिद, अब्दुल्लाह शहीमी, समाजवादी नेता मोहम्मद हनीफ खां, नवल किशोर, दिलीप पांडे समेत कई छात्रों ने भी अपनी बात रखी।