नवादा, बिहार
तनवीर आलम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह एएमयू ओल्ड ब्वाएज एसोसिएशन मुंबई के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर मुस्तकीम सिद्दीकी की पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में बताया गया है कि नवादा में पुलिस मुसलमानों घरों में घुस कर मार-पीटा, औरतों, बच्चों और बूढ़ों को भी काफी बुरी तरह मारा-पीटा गया है।
Mustaqim Siddiqui के वाल से: नवादा रिपोर्ट
आज नवादा में हूँ… आज 12 बजे दिन में पहूँचा हूँ, यहां पुलिस तांडव का नंगा नाच देखने मिला। ज़िसमे महिला, बच्चों समेत वृद्ध पर पुलिस ने अत्याचार की सीमा को लान्घ दिया है। घर-घर में घुस कर पुलिस ने क्रूरतापुर्वक आम लोगों को पीटा है। समय के अभाव में हम लगभग 20 पीड़ित परिवार से घर-घर जा कर मिले। जबकि सैकड़ों परिवार से मिलना बाकी है।
10 से 12 साल के बच्चे को भी पीट-पीट कर नवादा जेल में बंद कर दिया गया है। आज ऐसा लगा कि बिहार में नीतिश की सरकार की पुलिस संघी मानसिकता पर काम कर रही है। लगातार 3-3 घंटे की दो बैठक हो चुकी है। नवादा वासियों में काफी आक्रोश है। कई ज़गहों में आँखों से आँसू निकल गया है। इंसाफ इन्डिया ने बिहार में एक बड़े आंदोलन की तैयारी करने का फैसला लिया है l
अभी एक और बैठक करनी है इसलिये विशेष जानकारी कुछ देर बाद।
Mustaqim Siddiqui
राष्ट्रीय संयोजक
इंसाफ इन्डिया l
(तनवीर आलम समाजवादी विचारक, समाजसेवी और अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संगठन महाराष्ट्र, मुम्बई के अध्यक्ष हैं।)
मोबाइल- 09004955775
نتیش کمار ویسے بھی آج کل مودی کے قصیدے پڑھ ررہےہیں