Breaking
23 Dec 2024, Mon

तीन तलाक पर विवाद पैदा करने वाली निदा खान BJP में होंगी शामिल

NIDA KHAN JOIN BJP 1 100818

बरेली, यूपी

आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष और तीन तलाक के खिलाफ लगातार बोलने वाली वाली निदा खान भाजपा में शामिल होंगी। गुरुवार को उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह तीन तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह की पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए भाजपा का दामन थामेंगी।

मालूम हो कि 24 साल की निदा खान का तलाक हो चुका है। वो निकाह, हलाला और तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के लिए एक तथाकथित एनजीओ चलाती हैं, जिसका नाम आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी है।

निदा खान पर पहले भी संघ के एजेंडे पर चलने का आरोप लगता रहा है। अब उन्होंने बातचीत में कहा कि मैं जिलास्तर पर तीन तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हूं और मैंने महसूस किया है कि हर दूसरे परिवार में एक महिला ऐसी है जो इससे पीड़ित है। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद वो इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगी और पीड़िताओं को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ेंगी।

हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि निदा खान की ज्वाइनिंग कब और किस जगह के लिए होगी। हाईकमान अब तक निदा की ज्वाइनिंग दिल्ली में कराने के मूड में था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल की मौजूदगी में लखनऊ में ज्वाइनिंग कराने के भी विकल्प पर विचार किया जा रहा है।