Breaking
23 Dec 2024, Mon

नेपाल के मंत्री से मौलाना रशादी की मुलाकात

NEPAL MINISTER MEET RASHADI 1 160116

लखनऊ, यूपी

नेपाल के पर्यावरण मंत्री विश्वेन्द्र पासवान आज लखनऊ पहुंचे। वह यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आएं है। नेपाली पर्यावरण मंत्री विश्वेन्द्र पासवान ने आज तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी से मुलाकात की। ये मुलाकात उलेमा कौंसिल के लखनऊ कार्यालय में हुई।

पर्यावरण मंत्री विश्वेन्द्र पासवान के उलेमा कौंसिल के पार्टी कार्यालय पहुंचने पर पार्टी अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने उन्हें बुके देकर और शाल पहनाकर स्वागत किया। मौलाना रशादी के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ निज़ामुद्दीन भी मौजूद थे।

160116 NEPAL MINISTER MEET RASHADI 2

मौलाना रशादी ने भारत और नेपाल के संबंधों पर नेपाली मंत्री से विस्तारपूर्वक बात की। नेपाल में बढ़ते तनाव के मद्देनज़र वहां रह रहे भारतीयों पर कई बार हमले हुए हैं। यहीं नहीं वहां उन्हें धमकी भी दी जा रही है। मौलाना रशादी ने नेपाली मंत्री विश्वेन्द्र का ध्यान इस तरफ भी दिलाया। नेपाल के मंत्री ने विश्वास दिलाया कि वह मामले पर गौर करेंगे। मौलाना रशादी और नेपाल के मंत्री विश्वेन्द्र के बीच दोनों देशों के वर्तमान सामाजिक और राजनैतिक स्थिति पर विस्तारपूर्वक बातचीत की।