लखनऊ, यूपी
ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम के तत्वाधान में आज बलरामपुर अस्पताल में नदवा कॉलेज के लगभग 75 छात्रों ने रक्तदान किया। संस्था के संयोजक मौलाना इस्तीफाउल हसन एवं मोहम्मद सफीक चौधरी ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ हम अपने छात्रों को सामाजिक दायित्व निभाने की तालीम देते हैं। रक्तदान सबसे बड़ा दान है समय पर मरीज को रक्त देकर कई बार मरीज की जान बच जाती है। हम इंसानियत की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ राजीव लोचन एवं ब्लड बैंक के अरविंद प्रसाद और ब्लड बैंक के स्टोर इंचार्ज आर के विमल ने बताया कि आमतौर पर मरीज को उसके परिजन रक्त देते हैं जिससे मरीज की जरूरत पूरी हो जाती है पर कई बार ऐसा भी होता है कि मरीज के तीमारदार रक्त का इंतजाम नहीं कर पाते हैं या अस्मिक दुर्घटना के समय मरीज को तत्काल रक्त की जरूरत होती है तो हम रक्त के लिए इंतजार नहीं बैठते हैं बल्कि इस तरह की संस्थाओं की मदद से एकत्र हुए रक्त को देकर मरीज की जान बचाते हैं।
ऑल इंडिया पयाम इंसानियत का यह कार्य मानवता की सेवा में सहायक है। संस्था ने अस्पताल के स्टाफ को सम्मानित भी किया इस कार्यक्रम में के जी एम यू के पीडिया एवं डिपार्टमेंट के प्रोफेसर राजीव चक्र ऑल इंडिया पयमें इंसानियत फोरम के रियाज, मोहम्मद इशाक उपस्तिस्थ रहे।