Breaking
22 Dec 2024, Sun

पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बना चुके एनडीटीवी इंडिया के मैनेजिंग एडिटर रवीश कुमार को एक बार फिर सम्मानित किया गया है। इस बार उन्हें वर्ष 2019 के ‘रैमॉन मैगसेसे’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एनडीटीवी के रवीश कुमार को ये सम्मान हिंदी टीवी पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए मिला है। ‘रैमॉन मैगसेसे’ को एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है। बता दें कि रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों और संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार फिलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रैमॉन मैगसेसे की याद में दिया जाता है।

https://twitter.com/MagsaysayAward/status/1157122862110502912

पुरस्कार संस्था ने ट्वीट कर बताया कि रवीश कुमार को यह सम्मान “बेआवाजों की आवाज बनने के लिए दिया गया है।” रैमॉन मैगसेसे अवार्ड फाउंडेशन ने इस संबंध में कहा, “रवीश कुमार का कार्यक्रम ‘प्राइम टाइम’ ‘आम लोगों की वास्तविक, अनकही समस्याओं को उठाता है।” साथ ही प्रशस्ति पत्र में कहा गया, ‘अगर आप लोगों की अवाज बन गए हैं, तो आप पत्रकार हैं।’ रवीश कुमार ऐसे छठे पत्रकार हैं जिनको यह पुरस्कार मिला है। इससे पहले अमिताभ चौधरी (1961), बीजी वर्गीज (1975), अरुण शौरी (1982), आरके लक्ष्मण (1984), पी. साईंनाथ (2007) को यह पुरस्कार मिल चुका है।

वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को ये पुरस्कार मिलने के बाद हर तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं।

प्रियंका गांधी ट्वीट किया: “सच कहने का साहस और आलोचना के विवेक की मशाल को जिंदा रखने वाले पत्रकार रवीश कुमार को रैमॉन मैग्सेसे पुरस्कार मिलने पर बधाई। मैं उनके धैर्य का आदर करती हूं।” कांग्रेस महासचिव ने इस तरह रवीश कुमार को बधाई दी। प्रियंका गांधी से पहले अरविंद केजरीवाल अशोक गहलोत, महबूबा मुफ्ती, डेरेक ओब्रायन ने भी पत्रकारिता जगत में उनके योगदान को काफी सराहा और उन्हें बधाई दी।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1157248007818997760

राहुल गांधी ने भी रवीश कुमार को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘भारतीय पत्रकारिता के अपवाद रवीश कुमार को बधाई। मैं जानता हूं कि भारत और उसके संस्‍थानों पर हो रहे हमलों का मुकाबला करने के लिए उनके जैसे कई और खड़े होने को तैयार हैं।’

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी रवीश कुमार को बधाई देते हुए ट्वीट किया है, ‘बधाई रवीश कुमार.. एक ऐसे समय में जब पत्रकारिता और चाटुकारिता में अंतर नहीं बचा, ऐसे समय में सही मायने में पत्रकार बने रहने के लिए और तमाम विरोधों के बावजूद अपने पत्रकार-धर्म पर डटे रहने के लिए बहुत-बहुत बधाई।’

वहीं, वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने भी रवीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘शानदार खबर है। बुलंद और संजीदा पत्रकार रवीश कुमार को एशिया का नोबेल माना जाने वाला रैमॉन मैगसेसे अवार्ड मिला है। ढेर बधाइयाँ, उन्हें भी, आपको भी। वे गौरकिशोर घोष, बीजी वर्गीज, पी. साईनाथ की पांत में प्रतिष्ठित हुए, वाजिब ही। उन जैसे निर्भीक-बेधड़क पत्रकार आज देश में हैं कहां।’

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी रवीश कुमार को बधाई दी है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘रवीश कुमार को 2019 के रेमॉन मैगसेसे पुरस्कार मिलने की बड़ी खबर सुनकर प्रसन्नता हुई। मैं रवीश का मैगसेसे पुरस्कार विजेताओं के क्लब में स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि अपनी बहादुर पत्रकारिता को इस बुरे समय में भी मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।’

वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री व कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ‘रवीश कुमार को रैमॉन मैगसेसे पुरस्‍कार जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। उनकी ईमानदार पत्रकारिता हाशिए के लोगों की आवाज है और वह सत्ता में बैठे लोगों के खिलाफ लड़ाई में राजनीतिक दबाव से कभी नहीं डरे।’

बता दें कि 12 साल बाद किसी भारतीय पत्रकार को ये पुरस्कार मिला है। रवीश कुमार से पहले, साल 2007 में पी. साईनाथ को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मैग्सेसे पुरस्कार से मिला था।रवीश के अलावा साल 2019 के रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार के चार अन्य विजेताओं में म्यांमार से को स्वे विन, फिलीपींस से रेमुंडो पुजांते कैयाब, थाईलैंड से अंगखाना नीलापजीत और दक्षिण कोरिया से किम जोंग शामिल हैं।

By #AARECH