सुकमा, छत्तीसगढ़
नक्सल प्रभावित बीजेपी के राज्य छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। सुकमा ज़िले में हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए हैं। यह हमला सुकमा ज़िले के किस्टाराम इलाके में हुआ है। नक्सलियों ने इस घटना को लैंडमाइन के ज़रिए अंजाम दिया है। इस घटना के दौरान नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 6 जवान घायल भी हुए हैं। वहीं 4 जवानों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक घायल जवानों को जगदलपुर और रायपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मालूम हो कि अभी एक दिन पहले सीएम रमन सिंह ने नक्सल प्रभावित इलाकों का मोटरसाइकिल से दौरा किया था। इस गंभीर घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। इस मामले में गृह मंत्री ने सीआरपीएफ के डीजी से भी बात की है। इस हमले से पहले 8 मार्च को सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र के एलारमडुगु और वीरभट्टी जैसे गांवों से आए 29 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इस आत्मसमर्पण में 11 महिलाएं शामिल थीं।
इससे पहले 18 फरवरी की मुठभेड़ में इसी जगह 20 नक्सलियों को मार गिराया गया था। जिसमें 2 जवान शहीद हुए थे। पिछले काफी समय से नक्सलियों और सेना के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। इसके लिए सेना द्वारा विशेष टास्क फोर्स भी गठित की गई है। पिछले साल भी मार्च में ही नक्सलियों ने यहां बड़ा हमला किया था। उस समय बस्तर में सीआरपीएफ की एक टुकड़ी पर नक्सलियों द्वारा हमला किया गया था। उस हमले में भी 11 जवान शहीद हुए थे। जिनको मारकर नक्सलियों द्वारा लूटा गया था।