इस्लामाबाद, पाकिस्तान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ शुक्रवार की सुबह लंदन से पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए। पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी शुक्रवार शाम करीब 6 बजे लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की पत्नी बेगम कुलसुम गंभीर रूप से बीमार हैं और उनका लंदन के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। नवाज़ शरीफ पत्नी के इलाज के सिलसिले में काफी समय से अपनी बेटी के साथ लंदन में रह रहे हैं।
नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने सज़ा सुनाई है। इस सिलसिले में उनको गिरफ्तार करने के लिए एक 16 सदस्यीय टीम बनाई गई है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करके हवाई अड्डे से सीधे हेलिकॉप्टर के ज़रिये रावलपिंडी के अदियाला जेल ले जाया जाएगा।
इससे पहले नवाज़ शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें भी अदियाला जेल में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया की एयरपोर्ट और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) की अदालत ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छह जुलाई को अपने एक फैसले में नवाज शरीफ को 10 साल, उनकी बेटी मरियम नवाज को सात साल और दामाद कैप्टन सफदर को एक साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा अदालत ने नवाज शरीफ पर 80 लाख पाउंड और मरियम नवाज पर 20 लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया है।