Breaking
22 Nov 2024, Fri

पाक: सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नवाज शरीफ दोषी करार दिया

इस्लामाबाद, पाकिस्तान

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने पाकिस्तीन पीएम नवाज़ शरीफ को दोषी करार दिया है। पनामा पेपर लीक मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पाकिस्तान के नवाज शरीफ (67) ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया। जस्टिस आसिफ सईद खोसा की अगुआई वाली 5 जजों की बेंच ने शरीफ और उनके बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने नवाज़ शरीफ और वित्त मंत्री मोहम्मद इशहाक डार को भी पद के लिए अयोग्य ठहराया है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल अकाउंटेबिलिटी कोर्ट को 6 हफ्ते के अंदर केस रजिस्टर करने और 6 महीने में ट्रायल पूरा करने का आदेश दिया है। पाक के तीन बार पीएम रहे नवाज़ शरीफ और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप हैं। पाक में 2018 में आम चुनाव होने हैं। ऐसे में सुप्रीम को का ये फैसला नवाज़ शरीफ की पार्टी पर बारी पढ़ सकता है।

5 जजों की बेंच में जस्टिस आसिफ सईद खोसा, जस्टिस एजाज अफजल खान, जस्टिस गुलजार अहमद, जस्टिस शेख अजमद सईद और जस्टिस इजाजुल अहसान शामिल थे। जस्टिस खान ने फैसले में कहा कि “शरीफ को पार्लियामेंट की मेंबरशिप से डिसक्वालिफाई किया जाता है। लिहाजा वे प्रधानमंत्री के पद पर काबिज नहीं रह सकते।” सुप्रीम कोर्ट ने नवाज़ के दोनों बेटों हसन, हुसैन और बेटी मरियम पर भी करप्शन का केस दर्ज करने का आदेश दिया है। वित्त मंत्री इशहाक डार और कैप्टन मोहम्मद सफदर को डिस्क्वालिफाई घोषित किया गया है।
इस केस में पिटीशन दाखिल करने वाले अवामी मुस्लिम लीग चीफ शेख राशिद, जमात-ए-इस्लामी के चीफ सिराजुल इस्लामी हक के कोर्ट में मौजूद थे। जैसे ही फैसला आया इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कोर्ट के बाहर जश्न मनाया। इमरान खान ने ट्वीट किया कि “गॉडफादर की सत्ता का अंत हुआ। सच और इंसाफ की जीत हुई।” तनाव की आशंका देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आसपास सिक्युरिटी कड़ी कर दी गई है। इस्लामाबाद पुलिस और पंजाब रेंजर्स समेत अन्य फोर्सेज के करीब 3 हजार जवान तैनात किए गए हैं।