Breaking
16 Oct 2024, Wed

मुस्लिमों पर पुलिसिया तांडव: पटना में 8 मई को नीतीश विरोधी प्रदर्शन

पटना, बिहार

नीतीश सरकार में नवादा ज़िले में मुसलमानों पर हुए पुलिसिया जुल्म के खिलाफ 8 मई को लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। नीतीश सरकार के खिलाफ ये पहला बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा जो सामाजिक संगठनों की तरफ से किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व इंसाफ इंडिया संगठन करेगा।

#इंसाफ इंडिया ने आरोप लगाया है कि बिहार के नवादा में हुई सांप्रदायिक हिंसा और पुलिस द्वारा मुसलमानों पर एक तरफा जुल्म में सीएम नीतीश कुमार की उदासीनता सामने आई है। दूसरी तरफ नवादा ज़िला प्रशासन की संलिप्तता के खिलाफ और नवादा पीड़ितों के समर्थन में इंसाफ इंडिया के मुस्तकीम सिद्दीकी (Mustaqim Siddiqui) और नौशाद ज़ुबैर मलिक (Naushad Zubair Malick)  की अगुआई में विरोध प्रदर्शन 08 मई 2017 को किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन दिन में ग्यारह बजे से चार बजे शाम तक गर्दनीबाग पटना में किया जाएगा।

इंसाफ इंडिया ने नवादा के साथ साथ बिहार के सभी इंसाफ और अमन पसंद अवाम को इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील जारी की है। इंसाफ इंडिया ने न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रकने की बात कही है। संगठन का मानना है कि जब तक विरोध नहीं किया जाएगा तब तक ऐसी वारदात होती रहेगी। ये जानकारी इंसाफ इंडिया के महासचिव नेहाल हैदर (Nehal Haider) ने दी है।