Breaking
21 Dec 2024, Sat

“वर्ल्ड यूनानी डे” के मौके पर फ्री युनानी मेडिकल कैम्प का आयोजन

लखनऊ, यूपी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मसीहुल मुल्क हकीम अजमल खां की यौमे पैदाइश के मौके पर फ्री युनानी मेडिकल कैम्प का अयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प में सैकड़ों लोगों की चिकित्सा जांच की गई और उन्हें प्री में दवाएं उपलब्ध कराई गई। हर साल 11 फरवरी को युनानी पैथी से जुड़े लोग वर्ल्ड युनानी डे मनाने हैं।

फ्री यूनानी मेडिकल कैम्प का उद्घाटन क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी (डीओ) डॉ सिराज अंसारी ने किया। ये कैम्प नेशनल युनानी डाक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की लखनऊ यूनिट ने आयोजित किया था। राजधानी लखनऊ के दुबंगा क्षेत्र में बसंतकुंज योजना, जागर्स पार्क के करीब मेडिकल कैम्प लगाया गया। इसमें करीब पांच सौ मरीज़ों को देखा गया और उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई गई।

कैम्प में मुख्य रूप से मेडिकल अफिसर डॉ अब्दुल हकीम, युनानी दुबग्गा, डॉ मोहम्मद वलीउल्ला वरिष्ठ युनानी किकित्सक समेत कई चिकित्सकों ने मरीजों को देखा और उन्हें दवा उपलब्ध कराई।

इस मौके पर नेशनल युनानी डाक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुईद अहमद, महासचिव डॉ एचएस अशरफ, कोषाध्यक्ष डॉ अतीक अहमद और लखनऊ यूनिट के सचिव डॉ नाज़िर अब्बास मौजूद रहे।