Breaking
17 Oct 2024, Thu

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में एक बार फिर जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। जवानों काे निशाना बनाने के लिए सड़क के नीचे दबाए गए 20 किलो आईईडी विस्फोटक को जवानों ने शुक्रवार सुबह निकालकर निष्क्रीय किया। बताया जा रहा है कि इतना भारी मात्रा में विस्फोटक बड़े से बड़े वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करने के लिए पर्याप्त है।

NATIONAL SECURITY FORCES RECOVERED A 20 KG IED IN CHATTISGARH 1 130919

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ की 150वीं व 74वीं वाहिनी और कोबरा बटालियन के 206 जवान शुक्रवार सुबह संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकले थेे। सर्चिंग के दौरान चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तिमेलवाड़ा और पुसवाड़ा के बीच मुख्य मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा प्लांट किए गए 20 किलो आईईडी विस्फोटक बरमाद किया। इसके बाद सीआरपीएफ की बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉयड) टीम ने इसे नष्ट कर दिया।

By #AARECH