Breaking
17 Oct 2024, Thu

सीएम योगी के करीबी रहे सुनील सिंह लड़ेंगे BJP के खिलाफ चुनाव

SUNIL SINGH CANDIDATE FROM GORAKHPUR AGAINST BJP 2 080419

गोरखपुर, यूपी

सीएम योगी के कभी सबसे करीबी रहे और हिंदू युवा वाहिनी की कमान संभालने वाले सुनील सिंह के बागी तेवर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब सुनील सिंह ने एलान किया है कि वह गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनके चुनाव लड़ने से बीजेपी जो इस सीट पर उपचुनाव में हार चुकी है, को परेशानी हो सकती है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर की सदर सीट पर मुकाबला रोचक होता जा रहा है। हियुवा भारत के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सुनील सिंह ने प्रवीण तोगड़िया की पार्टी के सिंबल पर गोरखपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है।

सुनील सिंह ने बातचीत में बताया है कि वे प्रवीण भाई तोगड़िया की पार्टी ‘हिन्‍दुस्‍थान निर्माण दल’ के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होंने बताया कि वे 27 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। सुनील सिंह दावे के साथ कहते हैं कि गोरखपुर विहिप, हिन्‍दू महासभा, हिन्‍दू समाज पार्टी समेत तमाम हिन्‍दू संगठनों की ओर से समर्थन मिल रहा है।

सुनील सिंह ने कहा कि साल 2014 में वे साथ थे, तो पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। लेकिन, पांच साल में राम को भूल गए। इस बार के उप चुनाव में परिणाम देखने को मिला है। इस बार और खराब हाल होने जा रहा है। दरअसल तोगड़िया की पार्टी ने हिंदुस्‍थान निर्माण दल ने उम्‍मीदवार घोषित किए हैं। दरअसल, 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान सुनील सिंह ने योगी के मना करने के बाद भी हियुवा के उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। इसके बाद योगी के निर्देश पर सुनील सिंह को हियुवा से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद सुनील सिंह ने हिंदू युवा वाहिनी से अलग होकर हिंदू युवा वाहिनी भारत नाम से एक अलग संगठन बना लिया था।

By #AARECH