गाजीपुर, यूपी
गाज़ीपुर के पूर्व सांसद और बीएसपी के नेता अफज़ाल अंसारी ने पार्टी के निष्कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर जमकर हमला बोला है। अफज़ाल अंसारी ने कहा है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी बीएसपी में बैरियर की तरह थे। उनकी वजह से अच्छे लोग पार्टी से नहीं जुड़ रहे थे। नसीमुद्दीन के जाने के बाद अब बीएसपी मजबूत होगी। अफज़ाल अंसारी ने ये बातें पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहीं।
पूर्व सांसद अफज़ाल अंसारी ने कहा कि यूपी की योगी सरकार में प्रदेश के सारे विकास कार्य ठप हो गए हैं। भ्रष्टाचार की बात करने वाली योगी सरकार अब इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्वच्छता अभियान के नाम पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर झाड़ू लगा कर सीएम और पीएम की चमचागिरी कर रहे हैं।
अफज़ाल अंसारी ने कहा कि विकास के नाम का केवल ढिंढोरा पीटा जा रहा है। विकास कार्य की ज़मीनी हकीकत शून्य है। मुद्दों से भटकाने के लिए तीन तलाक, गौ मांस का मुद्दा उछाला जाता है। कानून व्यवस्था पर योगी सरकार ने अखिलेश सरकार के गुंडाराज को भी पीछे छोड़ दिया है। थानों पर बवालियों का कब्ज़ा हो गया है। सहारनपुर, संभल समेत कई ज़िलों में दंगे इस बात के प्रतीक है कि योगी सरकार पूरी तरह से फेल है।