लखनऊ, यूपी
बीएसपी से निष्कासित सीनियर नेता और एमएलसी नसीमुद्दीन सिद्दीकी अब सक्रिय हो गए हैं। बीएसपी से निकाले जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा नाम का संगठन बनाया है। अब इस संगठन का विस्तार यूपी के साथ दूसरे राज्यों में करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। विस्तार का यह फैसला रविवार को पूर्व मंत्री डा. रघुनाथ प्रसाद शंखवार की अध्यक्षता में यहां हुई मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया।
इस बैठक में साफ किया गया कि ये मोर्चा राजनीतिक दल नहीं है। मोर्चा के संयोजक नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बैठक को संबोधित करते हुए बीएसपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीएसपी की कैडर आज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। पार्टी सुप्रीमों मायावती कैडर से मिलती नहीं और पार्टी के महासचिव एससी मिश्रा उन्हें गलत फीड दे रहे हैं। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मोर्चा का संगठन हर स्तर पर खड़ा करने की बात की गई और उसे मज़बूत बनाने पर विचार किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा के प्रान्तीय संगठन में सभी मण्डलों को प्रतिनिधित्व देने की बात भी तय हुई। मोर्चा की कोर कमेटी ने तय किया कि अन्य प्रदेशों की अपेक्षा राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा का संगठन पहले उत्तर प्रदेश में बनेगा।
बैठक में ये भी तय हुआ कि प्रत्येक माह की 20 तारीख को मोर्चा के कोर कमेटी की बैठक लखनऊ में होगी। इसमें संगठन के पदाधिकारी भी भाग लेंगे। प्रदेश और दूसरे राज्यों में मोर्चा को विस्तार देने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रभारियों की तैनाती की जाएगी। प्रदेश स्तर पर संगठन के गठन के बाद मण्डल, ज़िला व अन्य स्तर पर कमेटी गठित होगी।