Breaking
22 Dec 2024, Sun

मायावती पर आज जवाबी हमला करेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ, यूपी

बीएसपी से निकाले गए वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज 4 बजे मीडिया से मुखातिब होंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह अपने ऊपर लगाए गए सभी इल्ज़ाम का जवाब देंगे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी मायावती समेत पार्टी के दूसरे नेता पर कुछ खुलासा भी कर सकते हैं। फिलहाल मीडिया में इस बात की भी चर्चा है कि नसीमुद्दीम सिद्दीकी का राजनीति में अगला कदम क्या होगा।

मालूम हो कि मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उनके बेटे के साथ कल ही पार्टी के बाहर निकाल दिया है। उन पर धन उगाही के आरोप समेत की इल्ज़ाम लगाए गए थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी पार्टी में अकेले बड़े मुस्लिम चेहरे थे। ये अलग बात है कि जमीनी स्तर पर मुसलमानों में उनकी इमेज बहुत अच्छी नहीं थी।

2012 के विधान सभा चुनाव में हार के बाद 2014 के लोक सभा चुनाव में भी बीएसपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में संपन्न हुए विधान सभा चुनाव में भी पार्टी की बुरी तरह हार होने के बाद बीएसपी सुप्रीमों मायावती लगातार पार्टी के संगठनों के साथ समीक्षा बैठक कर रही है। इस समय पार्टी में काफी बदलाव किया जा रहा हैं। पार्टी के नेताओं का मानना है कि मायावती अब जमीनी नेताओं के तरजीह दे रही हैं।