Breaking
22 Nov 2024, Fri

नसीमुद्दीन सिद्दीकी का कांग्रेस में कद बढ़ा, दो नेताओं को नोटिस

CONGRESS ISSUE NOTICE TWO LEADER AGAINST NASEEMUDDIN 1 250218

लखनऊ, यूपी

यूपी में कांग्रेस को लेकर राहुल गांधी काफी सक्रिय हैं। यूपी में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए वो हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनसे मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल होने वाले बीएसपी के कद्दावर नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी की हैसियत पार्टी में काफी बढ़ गई है। दरअसल कांग्रेस ने अपने ऐसे दो नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया है जिन्होंने नसीमुद्दीन के कांग्रेस में शामिल होने पर सवाल उठाए थे।

कांग्रेस ने अपने दो नेताओं संजय दीक्षित संगठन मंत्री उप्र कांग्रेस कमेटी और अवधेश सिंह, सचिव उप्र कांग्रेस कमेटी से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पार्टी से जुड़े अन्य पूर्व सांसद/विधायक व अन्य लोगों का विरोध किया था।

दोनों नेताओं के विरोध को उप्र कांग्रेस कमेटी ने अनुशासनहीनता की परिधि में माना है। दोनों पदाधिकारियों से प्रदेश की कांग्रेस अनुशासन समिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक फजले मसूद नोटिस देकर तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। कांग्रेस की तरफ से प्रवक्ता जीशान हैदर ने जारी बयान में ये जानकारी दी है।