गाज़ियाबाद, यूपी
यूपी में नगर निकाय चुनाव लड़ रही एमआईएम ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव पर जीत दर्ज करके खाता खोला। पार्टी ने गाज़ियाबाद ज़िले की डासना नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर पहली जीत दर्ज की है। पार्टी की उम्मीदवार हंसार ने ये जीत हासिल की है। अंसार ने कांग्रेस की उम्मीदवार सकीना खान को शिकस्त दी। ये सीट जनरल महिला के लिए आरक्षित सीट थी।
एमआईएम की इस जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके साथ ही पार्टी ने कई ज़िलों में अब तक 28 सभासद की सीट पर भी सफलता हासिल की है। पार्टी ने प्रदेश की चुनिंदा सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे थे। इसके साथ ही पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रदेश में दो रैली कराई थी। ये रैली फिरोज़ाबाद और संभल में हुई थी।
डासना नगर पंचायत में कुल 28,581 मतदाता हैं। इनमें 18,446 लोगों ने वोट दिया। यहां मतदान 64.54 फीसदी हुआ। अध्यक्ष पद के एमआईएम उम्मीदवार हंसार को कुल 3,259 वोट हासिल हुए। उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार सकीना खान को 583 वोटों से हराया। सकीना खान को 2,676 वोट हासिल हुए। सबसे खास बात डासना में ये रही कि यहां चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों की ज़मानत जब्त हो गई। दरअसल एमआईएम को छोड़कर यहां किसी बी उम्मीदवार ने 10 फीसदी वोट हासिल नहीं कर पाए। एमआईएम को यहां कुल वोटों का 18 फीसदी वोट हासिल हुआ।