हैदराबाद, तेलंगाना
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तेलांगना को अलग राज्य देकर तेलंगाना की जनता के साथ इंसाफ किया था। जनता ने जिसे चुनकर राज्य की बागडोर सौंपी उसने तेलांगना की जनता के साथ बहुत नाइंसाफी की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने जनता से जितने भी वादे किए थे कोई भी पूरे नहीं किए। केसीआर के खिलाफ तेलंगाना में माहौल खड़ा हो गया है और वह जनता के गुस्से को भांप गए थे। इसलिए उन्होंने 6 महीने पहले ही विधानसभा भंग कर चुनाव में जाने का निर्णय लिया।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद अपने तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर ऐतिहासिक शहर हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस सद्भावना सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ शामिल हुए। हैदराबाद के दिल कह जाने वाले चार मीनार पर जनसभा का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी तादाद में हैदराबाद के लोग शामिल हुए। नदीम जावेद राहुल गांधी कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से हैदराबाद में मौजूद रहे। चारमीनार पर कांग्रेस सद्भावना सम्मेलन में अपार भीड़ को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का गदगद दिखे। इस मौके उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।
एमआईएम बीजेपी की “बी टीम”
एमआईएम के बारे में पूछने पर नदीम जावेद ने कहा कि मजलिस भाजपा की बी टीम बन कर सेकुलर दलों को हराने का ठीका लेती है। बिहार विधानसभा चुनाव में सभी सेकुलर दल मिलकर भाजपा को हराने के लिए एकजुट हए थे उस वक़्त मजलिस ने अकेले चुनाव लड़ कर मुसलिम कयादत को हराने के काम किया यही काम कर्नाटक में जेडीएस के साथ मिलकर किया। महारष्ट्र में कई मुस्लिम लीडर इस लिए हार गए क्योंकि मजलिस ने मुस्लिम वोटरों का बंटवारा किया। कई प्रदेशों में मजलिस का न संगठन है न टीम है सिर्फ चुनाव में मुस्लिम कयादत को हराने के लिए वह अपने उम्मीदवार उतारते है।
यूट्यूब और फेसबुक पर बड़ी बड़ी बातें करने से देश के मुसलमानो का भला नही होने वाला है । मजलिस सदर सिर्फ भाषणों में मुस्लिम हमदर्द बनते है है सच्चाई यह है कि उन्हें अपने सिवाय कोई और नज़र नही आता है। नदीम जावेद ने कहा कि ओवैसी के लिए जब तक संयुक्त आंध्रा प्रदेश था कांग्रेस अच्छी थी। तेलांगना बनते ही केसीआर अच्छे लगने लगे। असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना के लोगो के साथ नाइंसाफी पर नही बोलते है और पूरे देश के मुसलमानों के ठीकेदार बन कर घूमते है। असदुद्दीन ओवैसी के भाषणों से देश की फ़िज़ा खराब होती है जिसका फायदा सीधे सीधे भाजपा को मिलता है।
मुस्लिमों से किया वादे पूरे नहीं हुए
नदीम जावेद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केसीआर और एमआईएम की मिलीभगत से तेलंगाना के अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ नाइंसाफी हुई है। तेलंगाना की सम्मानित जनता उसका हिसाब चुनाव में जरूर लेगी। नदीम जावेद ने आगे कहा कि चन्द्रशेखर राव ने जो जो वादे किए थे उसमें से एक भी पूरे नहीं हुए। मुसलिम समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण देने की बात की गई थी वह पूरा नहीं हुआ। वक़्फ़ की जमीन को कब्ज़ेदारों से आजाद करने की बात हुई थी वह वादा पूरा नहीं हुआ। अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को लोन देने का जो वादा था वो पूरा नहीं हुआ। उर्दू ज़बान के साथ नाइंसाफी हुई है। अब जनता को इन सब का हिसाब लेने का समय आ गया है मुझे पूरी उम्मीद है कि तेलंगाना का अल्पसंख्यक समाज, दलित समाज और पिछड़ा समाज के साथ साथ केसीआर से नाराज़ सभी लोग मिलकर के कांग्रेस पार्टी को जिताएंगे।
तेलंगाना में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नये चेयरमैन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना चुनाव में अल्पसंख्यक वोट की अहमियत को देखते हुए नदीम जावेद के प्रस्ताव पर हैदराबाद के मशहूर सामाजिक राजनीतिक शख्सियत शेख़ अब्दुल्लाह सुहेल को तेलंगाना अल्पसंख्यक विभाग का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। नदीम जावेद अपने विभाग के चेयरमैन को चार्ज दिलाने के लिए खुद हैदराबाद के गांधी हॉल में मौजूद रहे। इस मौके पत्रकारों को संबोधित करते हुए नदीम जावेद ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। दरअसल नदीम जावेद को राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ का स्टार प्रचारक बनाया है। इससे उत्साहित उन्होंने ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भाजपा के कुशासन से जनता परेशान हो चुकी है राहुल जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है।