लखनऊ, यूपी
मऊ से बीएसपी के विधायक और बाहुबली मोख्तार अंसारी को जान को खतरा है। लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए मोख्तार अंसारी ने कहा कि इस बारे में प्रदेश सरकार को कई बार बता चुका हूं लेकिन सरकार सुन नहीं रही है। मोख्तार अंसारी फिलहाल बंदा जेल में बंद हैं। उन्होंने विधान सभा सत्र में भाग लेने के लिए सीतापुर जेल में शिफ्ट किया गया है।
पत्रकारों से बात करते हुए विधायक मोख्तार अंसारी ने कहा कि ‘मेरी जान को खतरा है, मुझे केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया जाए।’ उन्होंने कहा कि ‘बांदा जेल में सुरक्षा कर्मियों का अभाव है, जिससे मुझे खतरा है।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘विरोधी मेरी हत्या कराना चाहते हैं, सरकार मेरी नहीं सुन रही है।’
विधायक मोख्तार अंसारी ने कहा कि मेरी हत्या कौन कराना चाह रहा है। यह बात सरकार जान रही है। बांदा ज़िला जेल में 51 बंदीरक्षक हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में मोख्तार अंसारी ने कहा कि योगी सरकार के अभी 6 महीने नहीं हुए हैं इसलिए अभी इस पर वो बात नहीं करेंगे। 6 महीने बाद वह सरकार के कामकाज पर बोलेंगे।