मुजफ्फरपुर, बिहार
ज़िले के झपहा के धर्मपुर गांव में में एक सरकारी स्कूल की इमारत में बोलेरो कार धुसाकर 9 बच्चों की हत्या करने वाला बीजेपी नेता मनोज बैठा ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना के समय आरोपी मनोज को भी चोट लगी थी। जिसकी वजह से पहले उसे श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज में अस्पताल भर्ती करवाया गया था लेकिन बाद में वहां से उसे पटना मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है। एक तरफ पुलिस दावा कर रही थी कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं पुलिस की नाक के नीचि उसने सरेंडर कर दिया।
मालूम हो कि इस घटना में 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी और 24 लोग घयाल हो गए थे। इस मामले में बीजेपी नेता मनोज बैठा का नाम सामने आया था। जिसके बाद पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया था। इस घटना को लेकर विपक्ष ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर निशाना साधा है। विपक्ष ने विधान सभा के बाहर सभी विपक्षी पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद तेजस्वी यादव का कहना है कि आरोपी पास में ही छुपा हुआ था लेकिन प्रशासन ने उसे पकड़ा नहीं। मैंने पहले ही कहा था कि आरोपी तब सरेंडर करेगा जब वह इस बात को लेकर निश्चिंत हो जाएगा कि उसके शरीर में शराब नहीं मिलेगी। उनका कहना है कि यहां कानून का शासन है। मुख्य विपक्षी दल आरजेडी की नेता और पूर्व सीएम राबड़ी देवी का कहना था कि सरकार को शर्म आनी चाहिए। शराब पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगा है, यह आसानी से उपलब्ध है। जब तक मनोज बैठा गिरफ्तार नहीं हो जाता हम विधानसभा को चलने नहीं देंगे।