Breaking
22 Dec 2024, Sun

मुज़फ्फरनगर दंगा: मुकदमा वापसी के लिए दबाव क्यों बना रहे हैं मुलायम

RIHAI MANCH ON MULAYAM SINGH MUZAFFARNAGAR ISSUE 1 050118

लखनऊ, यूपी

यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव सांप्रदायिक ताकतों को संरक्षण दे रहे हैं। मुज़फ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा के पीड़ितों पर मुकदमे वापस लेने का दबाव डालने वाले मुलायम सिंह को इसके लिए पहले माफी मांगनी चाहिए। ये बातें रिहाई मंच ने जारी एक बयान में कहीं।

रिहाई मंच की तरफ से जारी बयान में मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब ने मुज़फ्फरनगर साम्प्रदायिक हिंसा में शामिल लोगों पर से मुक़दमे वापस लेने की पैरवी करने वाले मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव को उनके बेटे अखिलेश यादव के शासनकाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर माफ़ी मांगना चाहिए। इसके इतर वो फिर से पीड़ितों पर मुक़दमा वापस लेने का दबाव डालकर सांप्रदायिक तत्वों को राहत पहुँचाना चाहते हैं। मोहम्मद शुऐब ने कहा कि मुलायम सिंह का पीड़ितों पर दबाव सांप्रदायिक ताकतों को फायदा पहुंचाएगा।