Breaking
14 Mar 2025, Fri

समाज में फैल रही बुराई से मुसलमान बचें: मौलाना मुस्ताक

कोटालपोखर। प्रखंड के अंधारकोटा स्थित मदरसा हिदायत-ए-दीन के विकास के लिए गुरुवार की शाम अंधारकोठा में एक दिवसीय जलसा हुआ। जलसे की शुरुआत कुरान शरीफ की तिलावत कर की गई। मौलाना आबू ताहिर सलफी ने खुदा के बताए मार्ग पर चलने की नसीहत दी। मौलाना मुस्ताक कमल मदानी ने कहा कि समाज में नासूर की तरह फैल रही बुराई से हम सभी मुस्लिम भाइयों को बचना बेहद जरूरी है।

उन्होंने पांच वक्त नमाज पढ़ने की सलाह दी। जलसे में तकरीर पेश करते हुए मौलाना सिराजुल सलफी ने कुरान शरीफ में बताए गए रास्ते पर चलने तथा शराब, जुआ, चोरी जैसी तमाम बुराइयों से बचने की नसीहत दी। मौलाना असलम कमाल मदानी, मौलाना फिरोज आलम, मौलाना मुईद मदानी, मौलाना, जहांगीर आलम सहित अन्य वक्ताओं ने जलसा में अपनी तकरीर पेश की। जलसे को सफल बनाने में कमेटी के मो तैयाब अली, मो कबील अहमद, मो नईमुद्दीन, अब्दुल जबार, नजमे आलम सहित जलसा कमेटी के सदस्य और ग्रामीणों ने सहयोग किया।