मंझनपुर। भाजपा की एक प्रवक्ता के टीवी डिबेट में की गई टिप्पणी के खिलाफ एक समुदाय में भारी नाराजगी है। गुरुवार को समुदाय के लोग डीएम से मिले और ज्ञापन देकर भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि डिबेट में अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। न ही भाजपा प्रवक्ता ने माफी मांगी है। इससे पूरे देश का वर्ग विशेष आहत है।