नई दिल्ली
मुसलमानों को भारत के नागरिकों के रूप में देश के दूसरे समुदायों की तरह सभी अधिकार मिले हुए हैं। उन्हें असुरक्षित या हीनभावना का एहसास नहीं होने देना चाहिए। मुसलमान इस समय बचाव की स्थिति में हैं। इससे मुसलमानों को बाहर निकलकर देश की राजनीति में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए आगे आना होगा। ये बातें मशहूर पत्रकार कुलदीप नैयर ने कही। कुलदीप नैयर यहां आयोजित एक इफ्तार पार्टी में बोल रहे थे।
इफ्तार पार्टी का आयोजन सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया ने किया था। शुक्रवार को आयोजित इस इफ्तार पार्टी का नाम “इफ्तार गेट टू गेदर” दिय गया। इसका आयोजन इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में किया गया इस फ्तार में कई वरिष्ठ पत्रकारों, सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और राजनैतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया।
वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर ने कहा कि हमें ऐसे भारत का निर्माण करना होगा जिसमें पूरा देश एक समुदाय के रूप में पहचाना जाये। उन्होंने कहा कि कुच लोग देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे लोगों को रोकना और संविधान के मूल सिद्धांत पर चलना ही असल देश भक्ति हैं।
इस मौके पर सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए सईद ने अपने रमज़ान संदेश में कहा कि ‘आने वाले समय में पूरे विश्व के लिए शुभ संकेत नहीं है। विश्व समुदाय टकराव की स्थिति में है। हमारा देश भी नफरत का एक संदेश दे रहा है। दुनिया के हथियारों से सुसज्जित देश हमारे देश के करीबी मित्र हैं। देश की वर्तमान स्थिति लगभग 100 साल की योजना और प्रयासों का परिणाम है। हम इस स्थिति को दूर कर सकते हैं और सांप्रदायिकता और नफरत को उखाड़ फेंक सकते हैं यदि हम लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के बुनियादी सिद्धांतों पर ईमानदारी से काम करने के लिए तैयार हो जाएँ।’
इस मौके पर मोहमान के तौर पर जेडीयु के राज्यसभा सदस्य केसी त्यागी, इग्नू उप-कुलपति प्रो. मुहम्मद असलम, मानवाधिकार कार्यकर्ता और लेखक रवि नायर, कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक सेल के खुर्शीद अहमद सय्यद, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमर आलम, अखिल भारतीय सिख युवा मंच से हरमिंदर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अहमद अजीम, एहतेशाम खान, अफसरुल हसन, तारिक अनवर, खुर्शीद रब्बानी, हिना कौसर, सामाजिक कार्यकर्त्ता अशोक भारती, भाई तेज सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
इससे पहले एसडीपीआई के उपाध्यक्ष शरफुद्दीन ने मेहमानों का स्वागत किया। एसडीपीआई के महासचिव एमके फैज़ी, मोहम्मद शफी, इलियास मुहम्मद, वूमेन इंडिया मूवमेंट की राष्ट्रीय अध्यक्षा यास्मीन फ़ारूक़ी, पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के उत्तर ज़ोन सचिव अनीस अंसारी और शफीउल्लाह, पीएफआई दिल्ली के अध्यक्ष परवेज अहमद खासतौर पर प्रोग्राम में मौजूद रहे।