नई दिल्ली
देश में मुसलमानों में आज असुरक्षा और घबराहट का माहौल बन गया है। ऐसे में सरकार की ज़िम्मेदारी बड़ी हो जाती है कि वह सभी को लेकर साथ में चले। ये बातें उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राज्यसभा टीवी को दिए इंटरव्यू में कही है। उप-राष्ट्रपति के पद पर हामिद अंसारी के दूसरे कार्यकाल का आज आखिरी दिन है।
उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने राज्य सभा टीवी को दिए अपने इंटरव्यू में कई ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिन्हें मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाला माना जा सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मोहम्मद हामिद अंसारी ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि ये आंकलन सही है कि देश के मुस्लिम समुदाय में आज घबराहट और असुरक्षा का भाव है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मुझे ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं। भारत का समाज सदियों से बहुलतावादी रहा है, लेकिन सबके लिए स्वीकार्यता का ये माहौल अब खतरे में है। लोगों की भारतीयता पर सवाल खड़े करने की प्रवृत्ति भी बेहद चिंताजनक है।
पीटीआई के मुताबिक उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि लोगों पर भीड़ के बढ़ते हमले, अंधविश्वास का विरोध करने वालों की हत्याएं और कथित घर वापसी के मामले भारतीय मूल्यों में आ रहे विघटन के उदाहरण हैं। इससे ये भी पता चलता है कि कानून-व्यवस्था को लागू करने की सरकारी अधिकारियों की क्षमता भी अलग-अलग स्तरों पर खत्म हो रही है।
पीटीआई के मुताबिक उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने इंटरव्यू में ये भी कहा है कि वो देश में बढ़ती असहनशीलता का मुद्दा पीएम नरेंद्र मोदी और सरकार के दूसरे मंत्रियों के सामने भी उठा चुके हैं। उप-राष्ट्रपति के बयान पर विवाद होने के आसार हैं।