Breaking
23 Dec 2024, Mon

महाराष्ट्र के बजट में मुसलमानों को विशेष पैकेज मिले: अबू आसिम आजमी

ABU ASIM AZMI GIVE THE MEMORANDUM TO FINANCE MINISTER 1 170218

मुंबई, महाराष्ट्र

समाजवादी पार्टी के मानखुर्द-शिवाजी नगर के विधायक अबू आसिम आजमी ने 29 मार्च को पेश होने वाले राज्य के आगामी बजट में अल्पसंख्यकों के लिए विशेष प्रावधान किए जाने की मांग की है। अबु आसिम आज़मी ने राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार से मुलाकात करके ये मांग रखी। इस संबंध में अबु आसिम आज़मी ने स्टेट डीपीसी की बैठक में अपनी मांग के समर्थन में एक खत भी वित्तमंत्री को दिया।

वित्त मंत्री को दिए खत में विधायक आज़मी ने लिखा है कि सच्चर कमेटी की सिफारिश के मुताबिक राज्य में मुस्लिम समुदाय की हालत दलित समाज से भी अधिक दयनीय है। ऐसे में मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए अल्पसंख्यक आयोग को 10 करोड़ रुपये की विशेष निधि दी जाए। उन्होंने कहा कि उर्दू देश की महत्वपूर्ण भाषा है। महाराष्ट्र में 10 उर्दू घर के लिए निधि का प्रावधान बजट में किया जाए।

विधायक अबु आसिम ने वित्त मंत्री को बताया कि हाजी अली और माहिम दरगाह पर उर्स के दौरान काफी अधिक भीड़ होती है। काफी अधिक संख्या में यहां लोग आते हैं। इसे देखते हुए इन स्थलों के विकास के लिए विशेष कोष उपलब्ध कराया जाए जैसे हिन्दू तीर्थ स्थलों को 1000 करोड़ रुपए की निधि दी जाती है। अबु आसिम ने राज्य के मौलाना आज़ाद कारपोरेशन पर ध्यान दिलाया और कॉर्पोरेशन को 500 करोड़ रुपये की निधि देने की मांग वित्त मंत्री से की है, ताकि कारपोरेशन से मुस्लिम समाज के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए कर्ज और कौशल विकास के लिए मदद मिल सके।

सपा विधायक ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 100 करोड़ रुपए की निधि और महिला बचत गट के लिए प्रावधान किए जाने की मांग की है। राज्य के उर्दू माध्यम के विद्यालयों की स्थिति का हवाला देते हुए इन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए प्रत्येक स्कूल को 50 लाख रुपए की निधि बजट में देने की मांग की है।

अबु आसिम ने भिवंडी में बुनियादी सुविधाओं के विकास और भिवंडी के इंदिरा गांधी अस्पताल के विकास के लिए बजट में प्रावधान किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भिवंडी देश के सबसे बड़ा कपड़ा उत्पादक शहर है, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाएं सड़क, पानी, बिजली की समस्या से लोगो को काफी परेशानी होती है। ऐसे में भिवंडी के विकास के लिए निधि दी जाए। उन्होंने बताया कि भिवंडी का इन्दिरा गांधी अस्पताल पहले मनपा के अधीन था। बाद में इसे राज्य सरकार ने ले लिया। इसके बाद यह अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते खस्ता हालत में है। यहां 200 बेड की जरूरत है, लेकिन फिलहाल यहां 100 बेड ही है। इसी तरह यहां एम्बुलेंस भी ठीक नही है। ऐसे में अस्पताल के विकास के लिए निधि देने की मांग की है।

अबू आसिम आज़मी ने पत्र के जरिये उर्दू एकेडमी और वक्फ बोर्ड के लिए भी विशेष प्रावधान किये जाने की मांग की है। इसी तरह आज़मी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मानखुर्द शिवाजी नगर में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 50 करोड़ रुपए की निधि देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यहां काफी संख्या में गरीब तबके के लोग रहते है। ऐसे में यहां कब्रिस्तान, सड़क, झोपड़पट्टी बस्ती और गटर आदि के विकास के लिए निधि दी जाए।